रांची, मई 18 -- रांची, संवाददाता। शहीद संकल्प चिल्ड्रेन पार्क, मोरहाबादी में रविवार से बच्चों के लिए आठ दिवसीय फन एक्टिविटी की शुरुआत हुई। बच्चों के लिए ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी नौशाद आलम थे। उन्होंने बच्चों से उनके भविष्य और करियर पर बात की। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के लिए पार्क के सभी राइड्स नि:शुल्क रहे। अंत में डीआईजी ने सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...