चंदौली, जून 12 -- पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली के वार्ड नंबर दो शाहकुटी हनुमानपुर दलित बस्ती में पार्क निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है। दलित बस्ती के लोगों ने प्रशासन पर निजी जमीन को जबरदस्ती अधिग्रहित करने का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर कब्जा दिलाने पहुंची थी इसे लेकर बुधवार को वार्डवासियों ने हंगामा किया। इसके बाद अस्थायी रूप से काम रोक दिया गया। वार्डवासियों का कहना है कि उक्त जमीन के स्वामत्वि को लेकर उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन है, फिर भी प्रशासन की ओर से निर्माण कार्य शुरू कराया गया। आक्रोशित वार्डवासियों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर हंगामा किया और कार्य को रुकवा दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उक्त जमीन उनके पूर्वजों की है और इसे पार्क के नाम पर हड़पने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने प्रशासन पर बिना सहमति और कानूनी प्र...