लातेहार, फरवरी 22 -- चंदवा, प्रतिनिधि। शुक्रबाजार अलौदिया स्थित चिल्ड्रेन पाराडाइज का दसवां वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से संपन्न हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर चंदवा उप प्रमुख अश्विनी मिश्र ने कहा कि चंदवा प्रखंड के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। यहां के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम हमेशा रौशन करते हैं। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मैं इस विद्यालय के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का पूरा प्रयास करता रहूंगा। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। नृत्य, गायन व नाटक में बच्चों ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया। मौके पर विशिष्ट अतिथि राजकुमार पाठक, रामप्रसाद साहू, आदर्श रविराज, बलदेव साहू, महेंद्र साहू, डॉ बलवंत सि...