सिमडेगा, सितम्बर 9 -- बानो, प्रतिनिधि। चाचा नेहरू चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय में मंगलवार को शिक्षक दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार साहू डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्ण के चित्र पर दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक देवता तुल्य होते हैं और उनके दिखाएं मार्ग पर चलकर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसके बाद बच्चों के द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों का सम्मान किया। और विद्यालय के शिक्षका मंच संचालन प्रीति कुमारी ने की। मौके पर विद्यालय के शिक्षका स्वाति कुमारी, संध्या कुमारी, सुमन मड़की, सुनीता साहू, रोशनी कुमारी, प्रीति कुमारी आदि की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...