प्रयागराज, जून 4 -- चिल्ड्रेन अस्पताल का बुधवार को डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम को अस्पताल में कई खामियां मिलीं, जिसे अस्पताल प्रशासन को सुधारने का निर्देश दिया। इस दौरान आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की ओर से की गई पड़ताल में कई ऐसी खामियां पाई गयीं, जिस पर डीएम की नजर नहीं पहुंच पाई थी। अस्पताल में रसोई घर के पास 10 फीट तक छज्जा जर्जर हो चुका है। सीमेंट निकलकर गिर रहा है। सरिया लटक गई है। तीमारदारों का कहना है किसी भी समय छज्जा गिर सकता है। अस्पताल में फायर हौज बाक्स में हौज पाइप रखना चाहिए, जबकि उसमें फायर इंस्टीग्यूशर रखे हुए थे। आग लगने पर सूचना देने के लिए फायर ऑपरेटर का नंबर पूरे अस्पताल में लगा था। लेकिन फायर ऑपरेटर तेज प्रताप ने बातचीत में बताया कि सुरक्षा उपकरणों के रखरखाव का टेंडर एक साल पहले खत्म ह...