प्रयागराज, नवम्बर 2 -- एक तहफ जहां एसआरएन अस्पताल परिसर में नए चिल्ड्रेन अस्पताल के तैयार होने में विलंब हो रहा है, वहीं मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पुराने चिल्ड्रेन अस्पताल की स्थिति दयनीय है। सबसे बड़ी समस्या अस्पताल की जर्जर होती बिल्डिंग है। क्योंकि दशकों पुराने अस्पताल की छत से लगभग 20 स्थानों से पानी टपक रहा है। इससे अस्पताल में मरीज, तीमारदार ही नहीं बल्कि डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी भी परेशान हैं। पिछले दिनों हुई दो दिन बारिश से अस्पताल में आने वाले मरीजों की समस्याएं बढ़ गईं। शनिवार को मछलीशहर से इलाज कराने आईं सुषमा आठ माह के बच्चे को गोद में लेकर ओपीडी की कतार में लगी थीं। तभी छत से पानी टपककर बच्चे के मुंह पर गिर गया। उन्होंने तत्काल कपड़े से साफ किया, नहीं तो दूषित पानी बच्चे की आंख में चला जाता। अस्पताल में ओपीडी के पा...