कटिहार, अक्टूबर 14 -- कटिहार निज संवाददाता ए ए एम चिल्ड्रेन्स अकादमी में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य विकास चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन कन्हैया पोद्दार ने किया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अनेक आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडल जनरेशन ऑफ एनर्जी थ्रू विंड मिल, हाइड्रोपोनिक सिस्टम, वाई-फाई कंट्रोल कार, सोलर एनर्जी मॉडल आदि प्रस्तुत किया। बच्चों ने इन मॉडलों के माध्यम से यह संदेश दिया कि विज्ञान न केवल जीवन को सरल बनाता है बल्कि सतत विकास की दिशा में भी अहम भूमिका निभाता है। निर्णायक मंडली द्वारा सर्वश्रेष्ठ मॉडलों का चयन भी किया गया। कक्षा 7 ए के सुमन ने प्रथम, कक्षा नवम की तानिया कुमारी और कक्षा 7 के विनायक कुमार ने द्वितीय तथा आयुष, अमन राज और रघुनाथ ने तृतीय स्थान प...