लातेहार, दिसम्बर 25 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल, शुक्र बाजार चंदवा में बुधवार को वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि आदर्श रवि राज ने फीता काटकर किया। विद्यालय परिवार ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। विद्यालय के प्रिंसिपल प्रदीप ठाकुर ने कहा कि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद को भी समान महत्व देता है। खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। खो-खो और कबड्डी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में ग्रीन हाउस और ब्लू हाउस के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन ...