हल्द्वानी, मई 17 -- लालकुआं। चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व के गुर सिखाए गए। मुख्य अतिथि आईटीबीपी 34वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट ने छात्रों को अनुशासन और सेवा भाव से नेतृत्व करने की प्रेरणा दी। इसके बाद सभी सदस्यों ने शपथ ली। नवगठित छात्र परिषद में हर्षिता थापा हेड गर्ल और प्रियांशु जोशी हेड ब्वॉय बने। इसके अलावा इशांत चौदसी डिप्युटी हेड ब्वॉय, निकिता बिष्ट डिप्युटी हेड गर्ल और अन्य पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया गया। प्रधानाचार्य मोनिका जोशी ने छात्रों को आदर्श बनने का संदेश दिया। यहां एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक, एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...