कन्नौज, नवम्बर 14 -- कन्नौज,संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिवस पर विद्यालयों में चिल्ड्रंस डे बड़े ही उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। स्कूलों में बाल मेले का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राएं विद्यालय रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर पहुंचे और खान-पान के स्टाल लगाए। छात्रों ने कूपन के माध्यम से स्टालों पर पहुंचकर खरीददारी की और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया। विद्यालय परिसर में लगे झूलों और मनोरंजक मेले में बच्चों को खूब आनंदित किया। पुलिस लाइन रोड पर स्थित कानपुर पब्लिक स्कूल में फूड फेस्टिवल में बच्चों ने पास्ता, पाव, भाजी, चाउमीन, मोमोज, सैंडविच, वेज रोल, आलू टिक्की, दही भल्ले और गुलाब जामुन के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। बच्चों को पैंसिल किट, चॉकलेट और उपहार वितरित किए गए। प्रधानाचार्य मुबीना कामरान, प्रबंधक ...