बिजनौर, दिसम्बर 6 -- चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप के समापन में 17 टोलियों के बीच कई प्रतियोगितायें आयोजित की गई। गुरुवार को कैंप के समापन पर स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर गुप्ता ने प्रतियोगिताओ में नीरा आर्य टोली प्रथम, पंडित जवाहरलाल टोली दूसरे तथा रवींद्रनाथ टैगोर टोली तीसरे स्थान पर रही। विजेता टीमो व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट्स को स्कूल के संस्थापक चेयरमैन सत्यवीर गुप्ता ने मैडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कैंप का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव गोयल ने स्काउट के ध्वजारोहण से किया। कैंप में स्कूल के प्रबंधक प्राज्ञ गोयल ने प्रतिभागी स्काउट्स को स्काउट गाइड किबमहट्टा से अवगत कराया। कैंप के प्रारम्भ में प्रशिक्षकों रोहित और परमजीत कौर ने कार्यक्रमों की गतिविधियों और नियमों का परिचय कराया। द्वितीय स...