फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 4 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। कायमगंज ब्लाक के चिलौली ग्राम पंचायत को पंचायती राज विभाग ने अतयाधुनिक बारातघर की सौगात दी है। इसकी बिल्डिंग तैयार हो गयी है और जल्द ही उद्घाटन के बाद शादी विवाह की बुकिंग शुरूहो जाएगी। इससे चिलौली और आस पास गांव के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। किफायती रेट में बारातघर उपलब्ध हो सकेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में शादी विवाह के स्थल को लेकर सबसे बड़ी समस्या है। सक्षम लोग तो शहर में जाकर गेस्ट हाउस में शादी विवाह के प्रोग्राम कर लेते हैं मगर मध्यम और छोटे तबके के लोग शादी विवाह के प्रोगाम निपटाने के लिए परेशान होते हैं। जनपद में अभी तक गिने चुने गांव में ही बारातघर हैं औरइसकी उपयोगिता भी साबित हो रही है। अब कायमगंज ब्लाक ...