श्रीनगर, सितम्बर 30 -- कोर्ट से रोक हटने के बाद मंगलवार को चिलेड़ी जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल ने बडियारगढ़ घंटाकर्ण धाम में शपथ ली। असवाल ने कहा कि जिला न्यायालय द्वारा उनके पक्ष को सुने बिना रोक लगाई थी, जिसके बाद अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल और शांति प्रसाद भट्ट द्वारा उनके पक्ष को जिला न्यायालय में रखा गया। जिस पर 25 सितंबर को शपथ ग्रहण एवं जिला पंचायत के कार्यों पर लगी रोक को हटा दिया गया। शपथ कार्यक्रम में पहुंची जिला पंचायत पंचायत अध्यक्ष टिहरी इशिता सजवान ने घंटाकर्ण धाम में क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही। पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा न्यायालय के माध्यम से उत्तम सिंह असवाल को परेशान किया गया। एक माह तक वह जिले की महत्वपूर्ण बैठकों में श...