गोरखपुर, अप्रैल 29 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल के बैजनाथपुर में छामू स्थान के पास मिट्टी लदे डम्पर ने एक युवक को कुचल दिया, युवक डंपर मालिक बताया जा रहा है। वह सड़क किनारे सोया था तभी उसका चालक गाड़ी चढ़ा दिया। उसे मेडिकल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीयम के लिए भेज दिया। ग्राम सभा भक्सा थाना सहजनवा निवासी विवेक यादव पुत्र स्व० सदानन्द यादव ने चिलुआताल पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात 11.45 बजे मेरे छोटे भाई राजेश यादव पुत्र स्व. सदानन्द यादव कुछ निजी कार्य से बैजनाथपुर गए थे। वहाँ से घर आते समय रास्ते में डंपर ने ठोकर मार दी, जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। बीआरडी मेडिकल कालेज में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर...