गोरखपुर, अगस्त 7 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर के उत्तरी छोर पर दशकों तक बदहाल रहे चिलुआताल को योगी सरकार ने टूरिस्ट स्पॉट बना दिया है। सीएम योगी के विजन से चिलुआताल घाट का कायाकल्प शहर के उत्तरी छोर में पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन चुके रामगढ़ताल की तर्ज पर कराया गया है। रामगढ़ताल की तरह चिलुआताल घाट भी पर्यटन के साथ रोजगार का केंद्र बनेगा। इसके लिए घाट पर कियॉस्क भी बनाए गए हैं। चिलुआताल घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। पर्यटन विभाग इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से कराने की है। शहर के दक्षिणी छोर पर रामगढ़ताल पूर्वी उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन चुका है। अब उत्तरी छोर पर भी रामगढ़ताल सा ही नजारा चिलुआताल घाट पर दिखने लगा है। सीएम योगी के विजन से विकसित यह टूरिस्ट स्पॉट मनोरंजन के सा...