गोरखपुर, मई 5 -- चिलुआताल (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के बालापार-टिकरिया रोड पर सोनबरसा के पास रविवार की रात में एक तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने रास्ते से गुजर रहे तीन डंपरों में तोड़फोड़ करने के साथ ही एक में आग लगा दी। पुलिस ने किसी तरह आग और भीड़ पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शहर से मजदूरी कर तीन लोग रविवार रात ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। वे बालापार-टिकरिया रोड पर सोनबरसा के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार एक डंपर ने ई-रिक्शा से ठोकर मार दी। हादसे में चिलुआताल थाना क्षेत्र के बिशुनपुर सप्टहिया निवासी जवाहिर ...