नोएडा, दिसम्बर 13 -- परिवार का दुकानदार पर अभद्रता का आरोप फूड प्वाइजनिंग की वजह से हालत बिगड़ी ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दनकौर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में चिली पोटैटो खाने से महिला और उसकी दो वर्षीय बेटी तबीयत बिगड़ गई। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में पीड़ित के पति ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों से शिकायत करने की बात कही है। सुमित ने बताया कि वह छह दिसंबर को कनारसी गांव के पास स्थित दुकान से चिली पोटैटो लेकर आए थे, जिन्हें खाने के कुछ समय बाद ही उनकी पत्नी सपना और दो वर्षीय बेटी की तबीयत अचानक खराब हो गई। दोनों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। परिजन तुरंत दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। सुमित का आरोप है कि वह शिकायत करने दुकान पर पहुंचे तो दुकानदार ने अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय उनके साथ अभद्रता की...