रांची, अगस्त 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक और शोध सहयोग की दिशा में एक अहम पहल के तहत लैटिन अमेरिकी देश चिली के ऊर्जा विशेषज्ञ प्रो रोड्रिगो पल्मा बेहंके (संस्थापक निदेशक, एसईआरसी यूनिवर्सिदाद दे चिली, सैंटियागो) और प्रो अतुल ए सगड़े (निदेशक एसईआरएल, यूनिवर्सिदाद दे तारापाका) पांच दिवसीय दौरे पर बुधवार को पहुचे। इस दौरान सीयूजे और चिली के विश्वविद्यालयों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर वार्ता होगी, जिसका उद्देश्य अक्षय ऊर्जा, तकनीकी नवाचार और शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। सीयूजे के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने दोनों प्राध्यापकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह दौरा न सिर्फ हरित ऊर्जा अनुसंधान और नवीकरणीय ऊर्जा तकनीकों में नए अवसर खोलेगा, बल्कि भविष्य में संयुक्त श...