नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट को इंदिरा गांधी पुरस्कार देने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की आलोचना की है। देश की सत्तारूढ़ दल ने इसे भारत का अपमान करार दिया है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि कांग्रेस अब खुलकर सामने आ गई है। वह देश विरोधी लोगों का सम्मान करने कर रही है। साथ ही भारत के लोकतंत्र तथा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है। भाटिया ने कहा है कि कश्मीर और अनुच्छेद 370 को लेकर भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाने वाली और देश विरोधी बयान देने वाली चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिचेल बैचेलेट को इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार प्रदान करना भारत विरोधी तथा देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि देश विरोधी बयान देने वाली चिली की पूर्व राष्...