अल्मोड़ा, फरवरी 26 -- पर्यटन नगरी सहित चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम और आस्था के साथ मनाया गया। जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में लंबी कतारें लगी रहीं। रानीखेत शिव मंदिर, चिलियानौला और दक्षेश्वर महादेव मंदिर सिलोर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और छोलिया नृत्य ने समां बांध दिया। शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए तड़के तीन बजे से श्रद्धालु की भीड़ जुटी रही। चिलियानौला पालिका में शिवरात्रि महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। हैड़ाखान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नगारे निशानों और छोलिया और श्रंकार नृत्य के साथ शोभा यात्रा निकाली। मेला स्थल में संस्कृत विभाग अल्मोड़ा की जय नंदा लोक कला केंद्र के 20 कलाकारों के दल ने कुमाउनी, गढ़वाली, छपेली नृत्यों से लोगों का मन मोह लिया। लोक कलाकार दीवान कनवाल ग...