अल्मोड़ा, सितम्बर 15 -- रानीखेत। चिलियानौला नगर पालिका में रामलीला मंचन की तालीम जारी है। खास बात यह है कि इस बार कम उम्र के बच्चे रामलीला मंचन कि तालीम ले रहे हैं। लम्बे चौड़े संवाद हों या चौपाइयां नन्हें कलाकार उन्हें याद कर अभिनय का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, बुजुर्ग और अनुभवी कलाकार उन्हें तराशने में जुटे हैं। यहां रामलीला का मंचन आठ अक्टूबर से प्रस्तावित हैं। रामलीला को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। तालीम के दौरान रंगकर्मी कैलाश चौहान, धर्मेंद्र अधिकारी, नवीन बोरा, राजेंद्र देव, पालिकाध्यक्ष अरुण रावत, रंगकर्मी बंशीधर मठपाल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुंदर सिंह कुवार्बी, प्रेम सिंह कुवार्बी, मनोज बिष्ट, मनोज रावत, मनीष सद्भावना, कार्तिक रावत, डिग्गू कुवार्बी, किशन जलाल, बबलू पांडेय, भगत बिष्ट, इंदर सिंह देव, प्रदीप कुवार्बी, भानू कुव...