अल्मोड़ा, अक्टूबर 7 -- रानीखेत। बे मौसम बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो चला है। पर्यटन नगरी में जहां ठंड बढ़ गई है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में घास काटने और फसल समेटने का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो चला है। बारिश के कारण सोमवार की रात चिलियानौला नगर पालिका में रात भर लगभग 10 घंटे तक ब्लैक आउट रहा। जिस कारण चिलियानौला, बधाण और गनियाद्योली क्षेत्र के लोगों को बाहरी परेशानी झेलनी पड़ी, इं दिनों कई विद्यालयों में इम्तेहान चल रहे हैं जिस कारण पठन पाठन में बच्चों को दिक्क़ते हुई। ऊर्जा निगम ताड़ीखेत के जेई भास्कर पांडेय ने बताया कि चिलियानौला फीडर में खराबी आ गई थी, जिसे मंगलवार की सुबह दुरुस्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...