अल्मोड़ा, जून 20 -- रानीखेत। मानसून काल में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में शनिवार को यहां चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र में भी शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शिव मंदिर परिसर में आयोजित होगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश बोरा ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...