अल्मोड़ा, फरवरी 20 -- चिलियानौला में गुरुवार को नवगठित नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई। इसमें पालिका की प्रमुख पेयजल समस्या का मुद्दा छाया रहा। दोनों विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर गर्मियों में आसन्न संकट से पालिका क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाने के निर्देश दिए गए। बैठक में कूड़ा निस्तारण संयत्र स्थापना, पार्क निर्माण सहित कुल आठ प्रस्ताव पारित किए गए। पालिकाध्यक्ष अरुण रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सातों वार्डों के सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाया। पालिका क्षेत्र की प्रमुख पेयजल समस्या के समाधान को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की। जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर काम करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मुख्य लाइनों में लीकेज की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिय...