हल्द्वानी, अगस्त 5 -- रानीखेत। नगर पालिका चिलियानौला की तरफ से पालिका के पर्यावरण मित्रों को रेन कोट बरसाती वितरित किए गए। पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष अरुण रावत ने कहा कि बारिश के दौरान पर्यावरण मित्रों को सफाई कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सफाई का कार्य प्रभावित ना हो इसीलिए कर्मचारियों को रेनकोट प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर पालिका की अधिशासी अधिकारी दीपा परिहार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...