अल्मोड़ा, मई 6 -- चिलियानौला स्थित पर्वतीय वृद्धजन कल्याण समिति की बैठक में पालिका क्षेत्र की पेयजल समस्या को लेकर संघर्ष करने का संकल्प जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र नहीं खोला गया है, इसके लिए अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। अध्यक्ष चंदन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। कहा कि पानी की समस्या का अभी तक निराकरण नहीं हो सका है। कई स्थानों पर अभी भी समस्या बरकरार है। इसके लिए अधिकारियों से मुलाकात होगी। वरिष्ठ नागरिकों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने एवं सार्वजनिक शौचालयों की स्थापना पर भी जोर दिया। सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करने की भी मांग उठाई गई। समिति के वरिष्ठ सदस्य मदन सिंह कुवार्बी के निधन पर दुख जताया गया। इसके अलावा पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए ल...