गोरखपुर, जून 14 -- पादरी बाजार। शाहपुर इलाके के बिछिया में झोपड़ी में रखे चिलम के बारे में पूछने पर मनबढ़ों ने युवक को मार पीटकर जख्मी कर दी। शुक्रवार को शाहपुर पुलिस आरोपी बिछिया निवासी दंगल, मंगल और रवि के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के जंगल तुलसीराम बिछिया निवासी जितेंद्र सोनकर ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम 7 बजे अपने झोपड़ी में गए तो वहां एक चिलम मिला। वह चिलम के बारे में मुहल्ले के तीन आरोपियों से पूछने गए तो वे सब गाली देते हुए उनके सिर और हाथ पर मारपीट का गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और धमकी देकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...