बांका, सितम्बर 20 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी बांका के निदेश पर प्रखड के 15पचायतो में राजस्व सेवा महाअभियान शिविर संचालित हो रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को चिलमिल एवं महुआ पंचायत के कुनौनी गांव में राजस्व सेवा महाअभियान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अंचल अधिकारी विकास कुमार प्रखंड विकास राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार एवं मुन्ना कुमार के अलावे अन्य राजस्व कमी के मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे। शिविर में किसानों के जमाबंदी सुधार बंटवारा उतराधिकारी सहित राजस्व संबंधी समस्याओ को लेकर शिविर मे285 आवेदन दिया। अंचल अधिकारी विकास कुमार ने किसानों को शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर बिते 16अगस्त से 20सितबर तक आयोजित होना है।जिसमें किसानों को जमाबंदी सुधार बंटवारा एवं राजस्व से संबंधित सभी समस्...