प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला में रविवार को आग लगने से गैस सिलेंडर फट गया, जबकि सदर बाजार में एक व्यक्ति की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। चिलबिला के जीतमल गौरीदत्त रोड निवासी सतपाल सरोज का कच्चा और पक्का घर आसपास ही है। रविवार सुबह करीब पांच बजे अचानक कच्चे घर में आग लग गई। उसमें कोई मौजूद नहीं था लेकिन वहां रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। उस समय आसपास के लोग घरों में सो रहे थे। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो आग की घटना की जानकारी हो सकी। सिलेंडर फटने से आसपास के घरों में कंपन हुआ और कई जगह से प्लास्टर निकल गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड के लोग पहुंचे लेकिन गली में गाड़ी नहीं जा सकी। कई पाइप जोड़कर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाई लेकिन घर में रखा गृहस्थी का...