रांची, जुलाई 31 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि चिलदाग प्लस टू हाई स्कूल में गुरुवार को काफी गहमागहमी के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। दोनों पक्ष के लोगों ने शांति के साथ रहने की बातें कही। अनगड़ा थाना परिसर में थाना प्रभारी हीरालाल साह की उपस्थिति में बैठक हुई। इधर, चिलदाग हाई स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्र और पीड़ित छात्रा का निलंबन रद्द कर दिया। छात्रा के पिता ने पीड़ित छात्र की मां से माफी मांगी। वहीं पीड़ित छात्र के इलाज का खर्च वहन करने की बातें कही। इस दौरान उसने तत्काल 5000 रुपये पीड़ित छात्र को दिया। ज्ञात हो कि बुधवार को मामूली बात को लेकर छात्रा के पिता और भाइयों ने चिलदाग स्कूल के कक्षा बी के छात्र की पिटाई कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...