हापुड़, मई 11 -- पिछले एक सप्ताह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही थी। लेकिन रविवार को मौसम पूरी तरह साफ हो गया। दोपहर में चिलचिलाती धूप खिली, जिससे एक बार फिर धरती तपने लगी है। रविवार को हापुड़ का तापमान बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। पिछले एक सप्ताह से हापुड़ में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही थी। कभी आसमान में बादल छाने के साथ ठंडी हवाएं चल रही थी तो कभी रिमझिम बूंदाबांदी से मौसम सुहाना था। शहर का तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लेकिन रविवार को मौसम ने अपने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होने लगी। रविवार की सुबह से ही मौसम साफ होने की वजह से तेज धूप खिली। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे ही सूरज की तपिश तेज होती चली गई। आलम...