मधुबनी, अप्रैल 27 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। शनिवार को दिनभर भर चिलचिलाती धूप ने आमलोगों की परेशानी बढ़ा कर रख दी है। उमस और गर्मी से लोगों की दिक्कत बढ़ी रही। पारा करीब 39 डिग्री पर रहा। हालांकि हवा के नर्म रूख से यह 40 डिग्री गर्मी का एहसास कराता रहा। खासकर 11 बजे से करीब चार बजे तक लोग अपने घरों में कैद रहे। सड़कों पर वीरानगी छायी रही। खासकर स्कूली बच्चों काफी परेशान दिखे। लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से कई निजी स्कूल ने अपने स्कूल खुलने और बंद होने की समय सारिणी में परिवर्तन कर दिया है। सोमवार से कुछ निजी विद्यालय सुबह पौने सात से 11:30 तक ही चलेगी। ताकि बच्चों को धूप औैर गर्मी से राहत मिल सके। मौसम का फिर बिगड़ेगा मिजाज आंधी तूफान के साथ होगी बारिश : जिले में एकबार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ेगा, आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी। बीते 10 दिन प...