मऊ, मई 15 -- मऊ। जनपद में बुधवार को गर्मी से लोग बेहाल दिखे। सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया। दोपहर में तापमान 42.50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 29.50 डिग्री सेल्सियस रहा। लू से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सूरज की तपन ने जहां राहगीरों को परेशान किया, वहीं लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। लोग दोपहर में जरूरी काम छोड़कर घरों में ही कैद रहने को मजबूर नजर आए। जनपद में बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली और गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाया। सुबह के समय हल्के बादल छाए रहने से लोगों को उम्मीद थी कि मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन जैसे ही आठ बजे। सूरज ने अपना तेज रूप दिखाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आसमान साफ हो गया और धूप इतनी तेज हो गई कि लोग पसीना पसीना हो गए। दोपहर में गर्म हवा के साथ चल ...