गोरखपुर, अगस्त 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता जिले में बिजली की मांग तेजी से बढ़ी है। मौसम के करवट लेने से बीते चार दिनों में चिलचिलाती धूप ने उपभोक्ताओं को बेचैन कर दिया है। इसकी वजह से बिजली की मांग में एक बार फिर इजाफा हुआ है। बीते दिनों हुई झमाझम बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई थी। साथ ही जिले में बिजली की मांग भी कम हो गई थी लेकिन बीते चार दिनों में तेज धूप और उमस से लोग बिलबिला उठे। वहीं बिजली की खपत भी तेजी से बढ़ी है। बता दें कि 13 अगस्त को जिले में 572 एमवीए बिजली की खपत दर्ज की गई थी जो 16 अगस्त को बढ़ कर 640 एमवीए हो गई। चार दिनों में बिजली की खपत में 68 एमवीए की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही छोटे छोटे फाल्ट के मामले भी बढ़ने लगे हैं। पारेषण खंड के अधिशासी अभियंता अखिलेश यादव ने बताया कि उमस और गर्मी की वजह से बिजली की मांग तेज...