भदोही, मई 19 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से जीना मुहाल हो गया है। नौ बजते ही गर्म हवा की थपेड़ों से लोगों का चेहरा झुलसने लग जा रहा है। गर्मी का सितम बढ़ते ही लोगों को घमौरियां होने लगी है। पसीना होते ही घमौरिया चुभने लग जा रही है। प्रचंड गमी में अघोषित बिजली कटौती परेशानी का सबब बना हुआ है। घर से बाहर निकलने पर चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों को हाथ पंखे का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो रविवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज हुआ। दिन में सापेक्ष आद्रता आठ तो रात में सापेक्ष आद्रता 55 प्रतिशत रहा। 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पक्षुआ हवा चला। सूर्य की किरणें निकलने के साथ ही अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया। धूप से बचाव ...