जमुई, जून 13 -- जमुई। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार एक सप्ताह से बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं। गुरूवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री था जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के करीब रहा। वहीं पिछले चार दिनों तक पड़ी गर्मी के कारण खेतों में लगे फसल तेज धूप और गर्म हवा से झुलस रहे हैं। किसान खेत से शाम को लौटते वक्त उनकी हालत बेहद खराब हो जा रही है. लगातार बढ़ते तापमान के कारण कई बीमारियां के मामले भी सामने आने लगे हैं। भीषण गर्मी से बचाव के लिए लोग ठंडे पदार्थों का सेवन कर रहे हैं और दोपहर के समय घरों में रहना ही बेहतर समझ रहे है। वहीं, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की परेशानी बढ़ गयी है। कड़ी धूप के कारण ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच रहे, जिससे रोजगार पूरी तरह प्रभावित हो गया है। तरबूज, गन्ने का रस...