महाराजगंज, अप्रैल 25 -- महराजगंज, निज संवाददाता। इधर एक सप्ताह से मौसम का तेवर तल्ख हो गया है। एक ओर जहां चिलचिलाती धूप में घर से निकलने से लोग परहेज कर रहे हैं, वहीं बच्चे जानलेवा धूप का सामना करते हुए स्कूल से आ-जा रहे हैं। जिला हीट वेव की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चों को लू का खतरा भी बढ़ गया है। जिले के कक्षा एक से 12वीं तक करीब पांच लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से कुछ प्राइवेट स्कूलों में बच्चे बसों व अन्य वाहनों से स्कूल आ जा रहे हैं। लेकिन वहीं बड़ी संख्या में बच्चे पैदल, साइकिल से स्कूल आ-जा रहे हैं। इधर एक सप्ताह से धूप लगातार तेज होती जा रही है। आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ चंदन द्विवेदी ने बताया कि इससे अधिक गर्मी पड़ने की आशंका है। हीटवेव (लू) मार्च से जून तक होता है। कभी-कभी तो जुलाई में भी असर दिखाता है। यदि किसी स्थान पर...