गाजीपुर, अप्रैल 21 -- गाजीपुर, संवाददाता। अप्रैल के दूसरे सप्ताह शुरू होते ही गर्मी ने भी अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह होते ही चिलचिलाती धूप में लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लू चलने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं। लोग छांव खोजते रहते हैं। तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान बढ़ने की ही उम्मीद है। रविवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि न्यनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा है। इस बार मार्च के दूसरे सप्ताह से ही गर्मी का एहसास शुरू हो गया था। लोगों ने पंखे तो चलाना शुरू किया, लेकिन मौसम बदलने के कारण कूलर, एसी से बचते रहे। अप्रैल शुरू होते ही गर्मी का असर और बढ़ गया। कड़ी धूप के कारण दिनभर सड़कों पर रहने वाली भीड़ अब छंटने लगी है। लोगों ने घरों में कूलर और एसी की...