रामपुर, मई 19 -- गर्मी से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। सोमवार को सुबह से ही चिलचिलाती हुई धूप निकली है। इस वजह से लोगों को सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है। गर्मी की वजह से आमजनमानस से लेकर पशु-पक्षी तक बेहाल हैं। इधर, सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलने पर मरीजों की काफी भीड़ देखी गई। गर्मी में बुखार और खांसी के साथ-साथ पेट दर्द और उल्टी-दस्त से जुड़ी समस्याओं के मरीज उपचार कराने को डाक्टर के पास पहुंचे हैं। डाक्टरों का कहना है कि मौसम को देखते हुए शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। इसीलिए गर्मी में शरीर में पानी की कमी न होने दें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीयें। कहा कि नींबू पानी, ताजा मौसमी फलों के जूस का सेवन सेहत के लिए लाभकारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...