गोपालगंज, अप्रैल 26 -- 'मशालके तहत विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ शुरू अब तक चालीस हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता के लिए कराया पंजीकरण पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से प्रतिभा खेल पहचान योजना 'मशालके तहत विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हो गया है। विद्यालय स्तर पर यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। शनिवार को प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। अंडर-14 और अंडर-16 वर्गों में कबड्डी सहित पांच खेल विधाओं-एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल में मुकाबले कराए जा रहे हैं। जिला शिक्षा...