गंगापार, अगस्त 18 -- सोमवार को सुबह से चिलचिलाती धूप ने लोगों को गर्मियों का अहसास कराते हुए पसीने से तरबतर किया और दिन भर उमस ने लोगों को परेशान किया। कामकाजी लोगों को सोमवार का दिन थका देने वाला रहा तो वहीं दोपहर बारह बजे से काले बादल उमड़कर बरसे तो कुछ राहत मिली, लेकिन उसके बाद फिर उमस ने गर्मी को बढ़ाया। इलाके में हर दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी हल्की बारिश तो कभी तेज धूप का असर देखने को मिल रहा है।मौसम विशेषज्ञ आकाश मिश्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मौसम की गतिविधि के कारण मौसम में उतार चढाव और उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। आगामी चौबीस घंटे में जिले में हल्की बौछारें गिरने के संकेत हैं। फिलहाल भारी बारिश जैसी कोई संभावना नहीं है। कई जगहों पर पानी की फुहारें देखने को मिलेंगी। आगे के दिनों में मौसम में हो रहे क्रियान्वयन से कई ...