बागपत, मई 14 -- बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग के पुसार बस स्टेंड पर मंगलवार को बलवंती देवी एकेमडी सथेड़ी बिटावदा मुजफ्फरनगर की गाड़ी को पढ़ने वाले बच्चे चिलचिलाती धूप में सड़क पर धक्का लगते दिखे। बताया कि गाड़ी चालक ने बच्चों से करीब 500 मीटर तक धक्का लगवाया। बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर बलवंती देवी एकेडमी सथेड़ी बिटावदा में चौगामा क्षेत्र से काफी संख्या में बच्चे पढ़ाई के लिए जाते है। जिन्हें लाने ले जाने के लिए प्रति दिन गाड़ी आती है। मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने बाद जब मैजिक गाड़ी बच्चों को लेकर पुसार के पास पहुंची तो वह बंद हो गई। जिसके बाद गाड़ी चालक ने कक्षा एक दो के छोटे छोटे बच्चों से चिलचिलाती धूप में गाड़ी में धक्का लगवाया जिन्हें देख राहगीरों ने गाड़ी धकेलने से रोक दिया। इस संबंध में स्कूल डायरेक्टर ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन पढ़ाई करने वाले...