पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान सवाददाता। शहर में चौक-चौराहों पर लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल भीषण गर्मी में वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। जी का जंजाल इस मायने में कि इसकी पासिंग टाइमिंग की अपेक्षा रेड सिग्नल की टाइमिंग काफी अधिक होती है। जिससे खासकर बाइक चालकों को सड़कों पर देर तक ग्रीन सिग्नल का इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं, कहीं- कहीं पासिंग टाइमिंग का अंतराल इतना कम होता है कि लाइन में खड़े सभी वाहन एक बारगी चौराहा क्रॉस नहीं कर पाते हैं। बचे वाहन चालकों को चौराहा क्रॉस करने के लिए दूसरी बारी का इंतजार करना पड़ता है। ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि लोड के हिसाब से पासिंग एवं रेड सिग्नल की टाइमिंग निर्धारित की गई है। जहां लोड कम रहती है, वहां पासिंग की अवधि कम रहती है एवं जहां लोड अधिक होता है, वहां पा...