दरभंगा, मई 8 -- बेनीपुर। अनुमंडलीय शहर के आशापुर टावर चौक एवं बेनीपुर मुख्य मार्केट सड़क जाम के लिए हॉट-स्पॉट बन गया है। बुधवार को कई बार घंटों-घंटों तक आशापुर में जाम लगा रहा है। प्रचंड धूप में फंसे राहगीर बिलबिलाते रहे। जाम समाप्त करवाने के लिए पुलिस का अता-पता नहीं देखा गया। सीरियस मरीज को डीएमसीएच ले जाने के लिए एम्बुलेंस साइरन बजा कर फंसा रहा। आधा दर्जन मार्ग का टावर चौक आशापुर मिलने सेंटर है। 7 मई को 11 बजे दिन में चार मार्ग से भारी एवं हल्का वाहन अचानक पहुंच गया, जिससे महाजाम की समस्या उत्पन्न हो गयी। जाम का आलम यह था कि राहगीर को पांव पैदल भी चलना भी दुबहर हो गया था। टावर चौक के चारों मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। दो प्राइवेट विद्यालय के छात्र-छात्रा भी जाम में फंस कर कराहते रहे। एम्बुलेंसी में मरीज की हालत बिगड़ती रही स्...