रामपुर, मई 4 -- रामपुर। मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बीते दिनों मौसम में नरमी रही, मगर रविवार को सुबह से ही चिलचिलाती धूप रही। इस वजह से तापमान बढ़ा हुआ है और लोग बढ़ती गर्मी से परेशान हैं। सुबह में चटख धूप में लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हुई और लोग धूप से बचाव करते हुए नजर आए। वहीं मौसम में आए दिन हो रहे परिवर्तन की वजह से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...