महाराजगंज, जुलाई 22 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत बनी हुई है। खाद के लिए किसान समितियों का चक्कर काट रहे हैं। रविवार को हल्की बारिश होने के बाद किसानों को धान के खेत में यूरिया खाद डालने की जरूरत पड़ गई है, लेकिन खाद की किल्लत की वजह से किसान मजबूर है। सोमवार को बैठवलिया स्थित समिति पर खाद के लिए किसान घंटों तक कतार में खड़े रहे। क्षेत्र के भारत-नेपाल बॉर्डर से लगे गांव बैठवलिया स्थित सहकारी समिति पर पांच सौ बोरी खाद आई थी। खाद की जानकारी होने पर किसानों ने सोमवार की सुबह चार बजे से कतार में लगे हुए थे। सुबह नौ बजे से खाद का वितरण प्रारंभ हुआ। वितरण शासन द्वारा निर्धारित दर पर किया गया। लाइन में लगे किसान मुबारक, राम सवारे, लल्लन, नूर आलम, तपेसर, नागेंद्र, बिहारी, मोहन, रामप्रसाद, मोबीन अली, विजय कु...