सुपौल, मई 12 -- सुपौल। जिले में रविवार को एक बार फिर झुलसा देने वाली भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह से गर्मी के कारण आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। धूप का असर बढ़ने के साथ ही गर्मी में आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। न्यूनतम तापमान 27 डग्रिी सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डग्रिी सेल्सियस दर्ज किया गया है। जिले के मुख्य एनएच 57, एनएच 106, एनएच 327 सहित अन्य सड़कें धूप में धधकने लगी है। सड़कों पर लोग धूप से बचाव के लिए छाता का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बावजूद भीषण गर्मी में लोग पसीनों से तर-बतर हो रहे हैं। चटक धूप में लोग झुलसते दिख रहे है। युवतियां धूप से बचाव के लिए अपना दुपट्टा सिर पर ओढ़ रही है। शीतल पेय दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दिनों हुए बारिश के बाद अचानक तेज धूप अब कहर बरपा रहा है। गर्मी...