अमरोहा, मई 9 -- एक तरफ भीषण गर्मी से आमजन बेहाल है, वहीं योगी बाबा पागल नाथ गांव में सड़क किनारे धूप में ही दो मई से अग्नि के बीच बैठकर तपस्या कर रहे हैं। वह जलते उपलों की तपिश के बीच बैठे हैं। भारत देश ऋषि-मुनियों और तपस्वियों की धरती रहा है। यहां कुछ ऐसे साधु-संत आज भी हैं जो तपस्या करते हुए देखे जा सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक महाराज यहां सनातन धर्म की रक्षा, विश्व शांति एवं आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए तपस्या कर रहे हैं। बताया कि रहरा थाना क्षेत्र के गांव तरौली में सड़क किनारे जिला बुलंदशहर की तहसील औरंगाबाद के गांव ताडरपुर निवासी योगी बाबा पागल नाथ बीती दो मई से आग के बीच बैठकर तपस्या कर रहे हैं। यह तपस्या उनकी 40 दिन चलेगी, महाराज ने बताया कि लगभग छह वर्षों से वह तपस्या कर रहे हैं और इसका मुख्य उद्देश्य विश्व शांति है। इस दौर...