संतकबीरनगर, मई 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मौसम का मिजाज दिन-ब-दिन तल्ख होता जा रहा है। कड़ाके की गर्मी का कहर जारी है। बुधवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले पांच दिनों से तापनमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार ही ठहरा हुआ है। कड़ाके की धूप की वजह से समूचा शरीर झुलस रहा है। झुलसा देने वाली गर्मी से जन जीवन पूरी तरीके से बेहाल हो गया। तेज धूप से दोपहर में सड़कें सूनी हो गईं। लोग घरों से निकलने में परहेज करते रहे। पुरुष गमछा बांध कर चल रहे हैं तो महिलाएं कसाबा बांध कर बाजार निकल रही हैं। दूर दराज के लोग हाईवे पर नहीं पर रुके, जहां पर पेड़ों की घनी छांव रही वहां ठौर तलाशते रहे। गर्मी पूरी तरह से अपने शबाब पर है। तापमान में कहीं से कमी आने के आसार नहीं दिख रहे हैं। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार...