मुंगेर, सितम्बर 2 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। वर्तमान समय में सिंह नक्षत्र बीतने के बाद भी सोमवार को दिन भर शहर सहित आसपास के इलाकों में चिलचिलाती धूप और उमसभरी गर्मी से लोग परेशान रहे। जिले में बढ़ते गंगा के जलस्तर के बीच चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी से डायरिया सहित अन्य कई रोगों से लोग पीड़ित होने लगे है। सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, रीयल फिल 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का तापमान महसूस हुआ। दोपहर होने तक पारा काफी बढ़ गया जिससे बाजार एवं शहर की सड़कों पर सूनापन नजर आया। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार अभी लोगों को गर्मी का कहर झेलने की उम्मीद है। दिनभर चिलच...